गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को वाल्मीकिनगर में बेतियाः बिहार के बेतिया में 25 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah in Valmikinagar on 25 February ) का आगमन हो रहा है. अमित शाह वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र की जनता को पहुंचेंगे लौरिया के साहू जैन हाईस्कूल के स्टेडियम से संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दी. डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि 11 बजे से उनका कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. वह यहां सभी कार्यकर्ताओं और वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्रवासियों को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha: '.. बस JDU की मजबूती के लिए 19-20 फरवरी को होगी बैठक'
बढ़ गई है सियासी सरगर्मीः वाल्मीकिनगर जदयू कि परम्परागत सीट रही हैं. अभी यहां से जदयू के सांसद हैं. गृह मंत्री के इस दौरे को लेकर पश्चिम चम्पारण में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. जदयू से भाजपा के अलग होने के बाद भाजपा की नजर अब वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर है. ताकि 2024 लोकसभा चुनाव में वहां से बीजेपी फिर से चुनाव लड़ सके. 25 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह का आगमन वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लौरिया में होनी है.
अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी शुरूःअमित शाह के वाल्मीकिनगर आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. बीजेपी के कई नेता जिले में मौजूद है. अमित शाह के आगमन की चर्चा से से वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के राजनीतिक गलियारे में कई तरह की बातें हो रही है. इसी के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एक बैठककर गृहमंत्री के यहां आने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने इस बात को लेकर खुशी जताई की यह यहां के लोगों के लिए हर्ष की बात है.
"अमित शाह का वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र में आगमन हो रहा है. 25 फरवरी को 11 बजे वह साहूजैन हाईस्कूल के मैदान में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. हमारे जिले के लिए यह हर्ष का विषय है कि हमारे गृह मंत्री का मार्गदर्शन पूरे वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के वासियों को मिलेगा"- डॉ संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी