बेतिया: बिहार के बेतिया में जड़ी बूटी की दुकान में आग (Fire in Herb Shop in Bettiah) लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है. देर रात जिले के मीना बाजार स्थित एक जड़ी बूटी की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना सामने आई है. हालांकि घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. समय रहते आग को दुकानों में फैलने से रोक लिया गया.
पढ़ें-बेतिया में कई घरों में लगी आग, अनाज और अन्य सामान जलकर राख
शॉर्ट सर्किट से लगी आग: घटना बेतिया नगर थाना क्षेत्र के मीना बाजार की है. जहां साधु बाबा की जड़ी बूटी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है. आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. साधु बाबा की यह जड़ी बूटी दुकान बहुत ही प्रसिद्ध थी. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.
दुकान मालिक का लाखों का नुकसान: बेतिया मीना बाजार के चौकीदार ने बताया कि आग लगता देख उन्होंने सबसे पहले फायर ब्रिगेड को फोन किया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बता दें कि बेतिया मीना बाजार स्थित यह साधु बाबा की जड़ी बूटी की दुकान बहुत ही पुरानी है. वहीं आग लगने से दुकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है.