बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire in Bettiah: बेतिया में शॉर्ट सर्किट से जड़ी बूटी की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान - बेतिया में जड़ी बूटी की दुकान में आग

बिहार के बेतिया में अगलगी (Fire in Bettiah) की घटना सामने आई है, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. अचानक एक जड़ी बूटी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग की वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बेतिया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Jan 30, 2023, 9:56 AM IST

बेतिया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बेतिया: बिहार के बेतिया में जड़ी बूटी की दुकान में आग (Fire in Herb Shop in Bettiah) लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है. देर रात जिले के मीना बाजार स्थित एक जड़ी बूटी की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना सामने आई है. हालांकि घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. समय रहते आग को दुकानों में फैलने से रोक लिया गया.

पढ़ें-बेतिया में कई घरों में लगी आग, अनाज और अन्य सामान जलकर राख

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: घटना बेतिया नगर थाना क्षेत्र के मीना बाजार की है. जहां साधु बाबा की जड़ी बूटी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है. आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. साधु बाबा की यह जड़ी बूटी दुकान बहुत ही प्रसिद्ध थी. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.

दुकान मालिक का लाखों का नुकसान: बेतिया मीना बाजार के चौकीदार ने बताया कि आग लगता देख उन्होंने सबसे पहले फायर ब्रिगेड को फोन किया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बता दें कि बेतिया मीना बाजार स्थित यह साधु बाबा की जड़ी बूटी की दुकान बहुत ही पुरानी है. वहीं आग लगने से दुकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है.

"आग लगता देख सबसे पहले फायर ब्रिगेड को फोन किया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया."-चौकीदार, मीना बाजार



ABOUT THE AUTHOR

...view details