बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: देसी शराब के साथ 2 धंधेबाज गिरफ्तार - शराबबंदी

जिला पुलिस ने सघन जांच अभियान के दौरान देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य कारोबारियों व शराबियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

brttiah
brttiah

By

Published : Aug 14, 2020, 6:37 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बिहार-यूपी सीमा पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पुलिस ने भितहा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान देसी शराब के साथ एक शराबी और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
इस बारे में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुराडीह बाजार के पास जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान शराबी वीरेंद्र कुशवाहा, ग्राम कोइरपट्टी थाना ठकराहा को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मद्यनिषेध कानून के तहत भितहा थाना में कांड संख्या 119/2020 का मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, दूसरी तरफ बिहार यूपी-सीमा के बिनहीं-मुराडीह मार्ग पर जांच के क्रम में 50 बोतल यूपी निर्मित देसी शराब के साथ तूफानी राम ग्राम बेलवानिया सन्तपट्टी थाना भितहा को गिरफ्तार किया गया है. इस सम्बंध में मद्यनिषेध कानून के तहत भितहा थाना कांड संख्या 120/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

भेजा गया जेल
इस मामले थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. वहीं, अन्य कारोबारियों व शराबियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details