पश्चिम चंपारण(बगहा): बगहा अनुमंडल अंतर्गत हरिनगर शुगर्स मिल्स लिमिटेड में सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ डोंगा पूजन हुआ और नए पेराई सत्र की शुरुवात हुई. इस मर्तबा हरिनगर शुगर्स मिल्स ने 1 करोड़ 50 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है. साथ ही तीन करोड़ लीटर एथनॉल बनाए जाने की तैयारियां भी की गई हैं.
हरिनगर शुगर्स मिल्स लिमिटेड वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पेराई सत्र का आगाज
जिला में पांच चीनी मिलें हैं और तकरीबन सभी में नए पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया है. हरिनगर चीनी मिल में भी किसान और चीनी मिल के अधिकारियों ने सोमवार को डोंगा पूजन के बाद डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरूआत की. बताया जा रहा है कि पेराई मार्च महीने तक चलेगी ऐसे में पेराई सत्र आरंभ होने की सूचना मिलते ही किसानों ने रविवार की रात को ही गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलिया औक बैलगाड़ी पर गन्ने लादकर चीनी मिल के यार्ड में पहुंच गए.
1 करोड़ 50 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य
हरिनगर शुगर्स मिल्स लिमिटेड ने इस वर्ष 1 करोड़ 50 लाख क्विंटल पेराई का लक्ष्य रखा है. साथ ही तीन करोड़ लीटर एथनॉल बनाए जाने की तैयारियां भी की गई हैं. मिल के केन मैनेजर एम एल शर्मा ने बताया कि इस सीजन बाढ़ और बरसात की वजह से पिछले वर्ष के वनिस्पत 14 लाख क्विंटल कम गन्ने का उत्पादन होने की संभावना है.
एचएसएम बनाएगा तीन करोड़ लीटर इथनौल
हरिनगर चीनी मिल के पेराई सत्र के दौरान चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक एसएल वाहेती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश आत्म निर्भरता की ओर बढें. इसके लिए चीनी मिल में इथनौल का बढावा दिया जा रहा है. प्रति वर्ष तीन करोड़ लीटर इथनौल हरिनगर चीनी मिल में तैयार किया जाएगा. चीनी का भाव मेन्टेन रहेगा और इथनौल से भी किसानों का भुगतान सह समय कर दिया जाएगा. भुगतान फास्ट होगी और किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी.