बिहार

bihar

ETV Bharat / state

West Champaran Flood: नैनाहा में टूटा गाइड बांध, युद्ध स्तर पर चल रहा बचाव कार्य - गंडक नदी का जलस्तर

नेपाल में हो रही भारी बारिश के चलते पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले की नदियां उफनाई हुईं हैं. नदियों का पानी गांवों में फैल रहा है. गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. इसके चलते तटबंध दरक रहे हैं. नैनाहा में गाइड बांध टूटा तो युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया गया.

guide dam
गाइड बांध

By

Published : Jul 8, 2021, 11:08 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा):गंडक नदी (Gandak River) का जलस्तर बढ़ने से पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के बगहा के धनहा-रतवल पुल के समीप नैनाहा गांव स्थित गाइड बांध टूट गया. सूचना मिलने पर जल संसाधन विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और बांध बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें-Bettiah Flood: पंडई नदी ने दिखाया रौद्र रूप, बाढ़ के कारण बढ़ा कटाव का खतरा

जिस जगह बांध टूटा वहां रेत के थैले डाले गए. तेजी से हुए बचाव कार्य के चलते बांध को पूरी तरह टूटने से बचा लिया गया. बांध टूटता तो दियारा के दर्जनों गांव में भारी तबाही मचती. बांध और मजबूत करने के लिए काम चल रहा है. जल संसाधन विभाग के सीनियर इंजीनियर इंद्रजीत सिंह की देखरेख में बांध के बचाव का काम चल रहा है. नैनाहा दियारा इलाके के तरफ मधुबनी और पिपरासी प्रखंड के कई पंचायतों के लिए यह गाइड बांध दीवार की तरह काम करता है. बांध की वजह से दियारा के दर्जनों गांव महफूज हैं.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि नेपाल से पश्चिम चंपारण आने वाली नदियां उफनाई हुईं हैं. इसके चलते जिले का बड़ा इलाका बाढ़ प्रभावित है. गंडक, पंडई और मशान नदी का पानी गांवों में फैल रहा है. गुरुवार को डीएम कुंदन कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. कुंदन कुमार ने कहा कि अभी कोरोना का भी दौर है और बाढ़ की भी स्थिति बनी हुई है. प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य योजनाबद्ध तरीके से कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Bagaha Flood: मशान नदी ने मचाई तबाही, बांध और पुलिया टूटने से कई गांवों में बाढ़ का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details