पश्चिम चंपारणः जिले के नरकटियागंज शहीद चौक पर महागठबंधन के नेताओं ने हिंसक झड़प में शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान चीन के राष्ट्रीय झंडे को जलाया गया. साथ ही चीनी समान का बहिष्कार करो और चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
नींद से जागने की जरूरत
कांग्रेस नेता सागर श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह हमारे जवानों पर चीन ने हमला किया है. वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि अब गहरी नींद से जागने की जरूरत है.
निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण घटना
सागर श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह हमारे जवान शहीद हो रहे हैं यह काफी निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सराकर को कड़ा रुख अख्तियार करने की जरूरत है.