बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दीया से दो घरों में लगी आग, शादी के लिए रखे लाखों का सामान राख - बेतिया में आग से लाखों रुपए के सामान जले

जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा दिउलिया में आग लगने से 2 झोपड़ीनुमा घर जल गया. उसमें शादी के लिए रखे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भयावह थी कि गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, इस अगलगी में लाखों की क्षति बताई जा रही है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

a
a

By

Published : Apr 6, 2021, 10:03 PM IST

बेतियाः जिले के शिकारपुर थाना के चमुवा पंचायत के लंगड़ा दिउलिया में आग लगने की घटना में 2 घर जलकर राख हो गए. आग इतनी भयावह लगी थी कि पूरे गांव में कुछ क्षण के लिए दहशत जैसा माहौल उतपन्न हो गया. शाम में आग लगने से दो घर के साथ सभी सामान जलकर खाक हो गए.

यह भी पढ़ें- पटना के 2 छात्रों ने बनाया कोरोना अलर्ट डिवाइस, 1 मीटर दूर से देगा चेतावनी

कोई हताहत नहीं
हालांकि इस अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक घर में रखा आभूषण, नगदी, कपड़ा व खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गया. इस घटना में रमाकांत बिन समेत अन्य के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से लाखों रुपए के सामानों की क्षति हो गई है. जिससे पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

मुआवजे की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग संध्या में दिया जलाने के बाद लगी थी. उसकी चिंगारी से आग लगी है. घर में रमाकांत बिन की बेटी की शादी की समान रखा था. सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details