बेतिया: बड़ी खबर नरकटियागंज से जहां लोकोपायलट की लापरवाही से रेल कर्मी की मौत हो गई. नरकटियागंज रक्सौल रेलखंड के पुल संख्या 96 पर रेलकर्मी की इंजन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मृतक पीडब्ल्यूआई में गैंग मैन था.
बेतिया: लोकोपायलट की लापरवाही से गैंगमैन की मौत, रेल पुलिस छानबीन में जुटी - लोकोपायलट की लापरवाही से रेल कर्मी की मौत
नरकटियागंज रक्सौल रेलखंड के पुल संख्या 96 पर कार्यरत पीडब्ल्यूआई के कर्मचारी महेंद्र शर्मा को लाइट इंजन ने 20 मीटर तक घसीटा. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. रेल पुलिस छानबीन में जुट गई है.
लोकोपायलट की लापरवाही से गई जान
बता दें कि मृत कर्मी पुल का निरीक्षण कर रहा था. निरीक्षण के दौरान रेल इंजन 20 मीटर तक घसीटा और उसके बाद उसकी मौत हो गई. साथी कर्मी सह चश्मदीद संजय राउत ने बताया कि लोकोपायलट की लापरवाही से कर्मी की जान गई है. लोकोपायलत ने हॉर्न तक नहीं बजाया था. जिसके कारण महेंद्र शर्मा उसकी चपेट में आ गया और मैं नदी में छलांग लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं, घटना के बाद लोकोपायलट ने इंजन रोककर नहीं देखा और वहां से इंजन आगे लेकर चला गया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बताया जाता है कि खाली इंजन रक्सौल जा रहा था. घटना की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी के साथ अन्य रेलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. वहीं, रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.