बेतिया:बिहार के बेतिया (Bettiah) जिले के साठी थाना (Sathi Police Station) क्षेत्र के खाप टोला रेवले ढाला के समीप देर रात एक युवक को उसके दोस्त ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायलकर दिया. उसके बाद उसे मरा समझकर रेलवे ढाला के नजदीक फेंक कर फरार हो गया. घायल युवक की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र माधवपुर बैरिया निवासी रविकांत कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-Banka Crime News: ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में युवक की हत्या, 3 घायल
शादी समारोह में हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि रविकांत कुमार अपने दोस्त मंगल मुखिया के साथ उसकी कार में बैठकर किसी शादी समारोह में गया था. शादी समारोह में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद वहां से लौटते वक्त रास्ते में मंगल मुखिया और उसके कुछ साथियों ने मिलकर रविकांत पर चाकू से हमला कर दिया. उसे मरा हुआ समझकर फेंककर फरार हो गये.