बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Crime News: दोस्त ने ही घोंप दिया चाकू, मरा समझकर फेंका - Bettiah crime news

बेतिया (Bettiah) में एक युवक अपने दोस्त के साथ उसकी कार में बैठकर एक शादी समारोह में गया था. वहां पर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. लौटते समय रास्ते में दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

दोस्त ने दोस्त को चाकू मारकर किया घायलraw
दोस्त ने दोस्त को चाकू मारकर किया घायल

By

Published : Jun 25, 2021, 12:33 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया (Bettiah) जिले के साठी थाना (Sathi Police Station) क्षेत्र के खाप टोला रेवले ढाला के समीप देर रात एक युवक को उसके दोस्त ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायलकर दिया. उसके बाद उसे मरा समझकर रेलवे ढाला के नजदीक फेंक कर फरार हो गया. घायल युवक की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र माधवपुर बैरिया निवासी रविकांत कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-Banka Crime News: ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में युवक की हत्या, 3 घायल

शादी समारोह में हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि रविकांत कुमार अपने दोस्त मंगल मुखिया के साथ उसकी कार में बैठकर किसी शादी समारोह में गया था. शादी समारोह में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद वहां से लौटते वक्त रास्ते में मंगल मुखिया और उसके कुछ साथियों ने मिलकर रविकांत पर चाकू से हमला कर दिया. उसे मरा हुआ समझकर फेंककर फरार हो गये.

उनके जाने के बाद जैसे ही रविकांत को होश आया, वब खून से लथपथ साठी के कोईरगांवा पहुंचा. स्थानीय लोगों ने फोन कर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी और इलाज के लिए चनपटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. रविकांत कुमार के शरीर पर चाकू के कई गहरे निशान है. रविकांत का अभी इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-Kaimur Road Accident : बनारस से लौट रही एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर, हादसे में 5 घायल

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने चनपटिया थाना पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

'घायल रविकांत के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसमें जिसकी भी संलिप्तता होगी, उसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जायेगी.': मनीष कुमार, चनपटिया थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details