बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: आग लगने से 4 घर जलकर राख, सूचना पर भी नहीं पहुंची अग्निशमन की गाड़ी

बिहार के बेतिया में आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया. इस अगलसी में अनाज, बर्तन सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी तेज थी कि इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते 4 घर जल गया. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Mar 6, 2023, 7:37 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बेतियाः बिहार के बेतिया में अगलगी (House fire in Bettiah) की घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे. देखते ही देखते चार घर जलकर राख हो गया. आग की लपटे इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक आग धधकने की आवाज आ रही थी. घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के बरियारपुर गांव की है. इस आगजनी में लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया. पीड़ितों का रो रोकर बुरा हाल है. लोगों को आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

यह भी पढ़ेंःVaishali Crime: जमीन विवाद में दबंगों ने गर्भवती महिला को पीटा, घर में लूटपाट के बाद लगा दी आग

अनाज सहित कागजात राखः नौतन थाना क्षेत्र दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के बरियारपुर में अचानक आग लग गई. आग लगने से लाखों की सम्पत्ति जल कर राख हो गया. गृहस्वामी नागेन्द्र राय, संतोष राय, धेनुखधारी राय और महेश्वर नारायण राय ने बताया कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि घर में रखें कपड़ा, अनाज, बर्तन, साइकिल, कागजात व अन्य समान जल कर राख हो गया है. घटना की जानकारी मिलती ही लोग बाल्टी से पानी लेकर आग बुझा रहे थे, लेकिन इतने देर में ही 4 घर जलकर राख हो गया.

नहीं पहुंची अग्निशमन की गाड़ीः लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, लेकिन गाड़ी आग बुझाने के लिए नहीं आई है. लोग खुद से दौड़ दौड़कर आग बुझा रहे थे. हालांकि आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन पीड़ितों का सब कुछ जलकर राख हो गया. लोग किसी तरह आग को बुझाने में कामयाब रहे लेकिन घर को नहीं बचा सके. घटनास्थल पर नौतन अंचलाधिकारी पहुंचकर छानबीन कर मदद का भरोसा दिया है.

"किसी कारण से अचानक आग लग गई. इस अगलगी की घटना में अनाज, बर्तन, साइकिल सहित कई कागजात जलकर राख हो गया. आग बुझाने वाली गाड़ी को फोन किया गया लेकिन मौके पर नहीं पहुची है. प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हैं."-सकलधारी सिंह, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details