बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक और क्रेन लेकर चलते थे चोर, बगहा में करोड़ों के बिजली केबल और अन्य सामानों की चोरी.. 4 गिरफ्तार - ETV BIHAR NEWS

बगहा में इंडो-नेपाल बॉर्डर इलाके से बिजली के सामानों और करोड़ों रुपये के तार चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को (Four Criminal Arrested In Bagaha) गिरफ्तार किया. साथ ही इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया. ट्रक और क्रेन की मदद से ये सभी चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पढ़िए पूरी खबर..

बगहा में बिजली की तार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा
बगहा में बिजली की तार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा

By

Published : Apr 17, 2022, 6:38 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बगहा):बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में विद्युत सामग्रियों की चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इस गिरोह के सदस्यों ने इंडो-नेपाल सीमा (Indo Nepal Border) पर 11 केवी की तार की चोरी कर ली. चोरी के बाद जैसे ही वहां से बगहा की तरफ निकलने लगे तो पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद इस चोरी की घटना में संलिप्त चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विद्युत विभाग के अनुसार ट्रक पर करोड़ों रुपये का विद्युत केबल चोरी कर ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:रोहतास में पुल चोरी मामला: सिंचाई विभाग का SDO और RJD नेता समेत 8 गिरफ्तार

इंडो-नेपाल बॉर्डर से विद्युत केबल की चोरी:बता दें किगिरफ्तार अपराधियों ने जिला के कई जगहों पर सड़क किनारे रखे गए 11 केवी के विद्युत केबल और अन्य सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित गंडक बराज की पूर्व दिशा में रखे गए वायर की चोरी कर भागने की फिराक में इनकी गिरफ्तारी हो गई.

दरअसल रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को इन लोगों पर शक हुआ. ये लोग ट्रक लेकर बगहा जाने वाले थे, तभी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. जैसे ही ट्रक चालक से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. ट्रक चालक ने बताया कि वो लोग ट्रक के साथ क्रेन यानी हाइड्रा लेकर चलते हैं और जहां भी केबल दिखता है उसे क्रेन की सहायता से उठाकर ट्रक पर लोड कर लेते हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने हाइड्रा को भी जब्त कर लिया. ये हाइड्रा ट्रक से दो किमी की दूर खड़ा था. इस हाइड्रा पर तीन लोग बैठे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


विद्युत विभाग को दी गई जानकारी:वहीं,इस मामले की जानकारी सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बगहा को दी गई. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और जांच के बाद उन्होंने बताया कि अब तक करोड़ों के केबल की चोरी हो चुकी है. इस बात को गिरोह के लोगों ने भी स्वीकार किया. सहायक कनीय अभियंता ने बताया कि ये लोग सुनियोजित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इन पर सरकारी सामग्रियों की चोरी, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य मामले दर्ज किए गए हैं. इस गिरोह में नालंदा, मोतिहारी और रक्सौल के लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: आठ ट्रक चोरी का हुआ खुलासा, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details