बेतिया(वाल्मीकिनगर):सूबे का एकमात्र टाइगर रिजर्व क्षेत्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से अक्सर वन्य जीव भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंच जाते हैं. वहीं, रविवार को एक तेंदुआ का शव बरामद होने से विटीआर में तैनात सैकडों टाइगर ट्रेकर के ऊपर सवाल उठ रहा है. सरकार की ओर से हर साल जानवरों की सुरक्षा पर करोड़ों खर्च किए जाते है. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं लगातार होती जा रही हैं. इससे वन विभाग के आलाधिकारियों के कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है.
बेतिया: VTR से भटक कर गए तेंदुआ का मिला शव, बाघ ने बनाया शिकार! - सोहगी बरवा
बेतिया के टाइगर रिजर्व क्षेत्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से वन्य जीवों के भटकने का सिलसिला जारी है. वहीं, ऐसे में रविवार को ग्रामीणों को एक तेंदुआ का शव बरामद हुआ.
यूपी के सोहगी बरवा में मिला बाघ का शव
विटीआर से सटे यूपी के महराजगंज जिले के सोहगी बरवा वन क्षेत्र भोतहा काठ बंगले के पास तेंदुआ का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ. शव को देखकर ग्रामीणों ने स्थानीय वन विभाग को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद सोहगी बरवा के साथ विटीआर के वन कर्मी मौके पर पहुंच गए. कर्मियों ने तेंदुआ को अपने कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
वन कर्मियों को तेंदुआ के भटकने की नहीं मिली सूचना
बताया जा रहा है कि विटीआर में टाइगर ट्रेकरों को तेंदुआ के भटकने की भनक भी नहीं लगी थी. वहीं, रविवार को तेंदुआ की मौत की सूचना मिलने के बाद कर्मी सक्रिय दिखाई दिए.