मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र में नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रही एक विदेशी महिला को सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा है. महिला के पास पर्याप्त वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बिहार: नेपाल के रास्ते घुसपैठ कर रही विदेशी महिला गिरफ्तार - east champaran latest news
महिला पहले दो अगस्त 2019 को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरी थी. जब उसकी जांच की गई तो अवैध रूप से भारतीय वीजा प्राप्त करने के कारण उसे लौटा दिया गया था.
महिला के पास नहीं है भारतीय वीजा
रक्सौल थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मंगलवार को आव्रजन कार्यालय के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला के पास से पासपोर्ट बरामद किया गया है, जिसपर ओजे कंफर्ट चिनजा नाम अंकित है. उन्होंने बताया कि एसएसबी महिला बटालियन ने महिला की तलाशी ली थी. इस दौरान उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. हालांकि उसके पास भारतीय वीजा भी नहीं था.
नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रही थी महिला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि दो अगस्त 2019 को यह महिला दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरी थी. जब उसकी जांच की गई तो अवैध रूप से भारतीय वीजा प्राप्त करने के कारण उसे लौटा दिया गया था. इसके बाद वह मंगलवार को नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करना चाह रही थी. थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य सुरक्षा एजेसियों को इसकी सूचना दे दी गई है और संदिग्ध महिला से पूछताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिहार में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.