बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इन खिलाड़ी बहनों ने देश-विदेश में जीते हैं कई खिताब, आज झोपड़ी में रहने को मजबूर - bettiah Football player Ashu Kumari

बड़ी बहन सोनी कुमारी को उम्मीद थी कि उनका अपना आशियाना होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आखिरकार थक हारकर शादी कर अपना घर बसाने चली गई. जबकि छोटी बहन आशु कुमारी आज भी अपनी मां के साथ झोपड़ी में रहने को मजबूर है.

bettiah
फुटबॉल खिलाड़ी

By

Published : May 20, 2020, 1:42 PM IST

Updated : May 20, 2020, 8:18 PM IST

बेतिया: केंद्र और राज्य सरकारें भले ही देश के खिलाड़ियों और प्रतिभाओं को उभारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती हो. लेकिन दूर-दराज गांव और इलाके में कभी किसी की नजर नहीं जाती. जहां ना जाने कितनी प्रतिभाएं और ख्वाब सुविधा के अभाव में दम तोड़ देती हैं. पश्चिमी चंपारण की दो प्रतिभावान बेटियों का हाल भी कुछ ऐसा ही है.

झोपड़ीनुमा घर में रहने को मजबूर खिलाड़ी बहनें
पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज में देश की दो फुटबॉल खिलाड़ियों की कहानी एक झोपड़ी से शुरू होती है, लेकिन वो विदेशों तक का सफर तय कर चुकी हैं. बड़ी बहन इंटरनेशनल स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. तो छोटी बहन नेशनल स्तर पर फुटबॉल खेल रही है. बड़ी बहन सोनी कुमारी को उम्मीद थी कि उनका अपना आशियाना होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आखिरकार थक हारकर शादी कर अपना घर बसाने चली गई. जबकि छोटी बहन आशु कुमारी आज भी अपनी मां के साथ झोपड़ी में रहने को मजबूर है. लेकिन इसे उम्मीद है कि एक दिन इनका भी खुद का आशियाना होगा और सरकार इनके लिए भी कुछ करेगी.

खिलाड़ी आशु कुमारी मां के साथ

नगर पंचायत की चुनाव आईकॉन भी बनी सोनी
भारतीय फुटबॉल टीम की अंडर-14 टीम की कप्तान पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज के एक दलित परिवार की बेटी सोनी कुमारी नगर पंचायत की चुनाव आईकॉन भी बनी थी. उसकी छोटी बहन आशु नेशनल स्तर पर मणिपुर, इंफाल, बनारस, डिब्रूगढ़, ग्वालियर विश्वविद्यालयों में फुटबॉल खेल चुकी है. एक बहन ने विदेशों में अपना लोहा मनवाया है. तो दूसरी बहन ने देश में. लेकिन परेशानियों से घिरी इन बेटियों की चिंता ना तो सरकार को है और ना ही जिला प्रशासन को.

जीते गए अवार्ड

कई पुरस्कार से हो चुकी हैं सम्मानित
नरकटियागंज के पन्नालाल पासवान की बेटी सोनी कुमारी और आशु कुमारी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं. पन्नालाल पासवान नेपाल में टांगा चलाते हैं. आशु अपनी मां के साथ नरकटियागंज में झोपड़ीनुमा घर में रहती है. पिता जो पैसे भेजते हैं उसी से इनकी दाल रोटी चलती है.

इनके झोपड़ीनुमा घर में स्थानीय लोगों की कोशिश से शौचालय बना और हैंडपंप भी लगा. लेकिन आज तक इनको अपना आशियाना नहीं मिला. इन्हें उम्मीद दिलाई गई कि जल्दी ही इनका खुद का आशियाना होगा. इस उम्मीद में बड़ी बहन सोनी कुमारी की शादी भी हो गई. अब छोटी बहन नेशनल स्तर पर फुटबॉल खेलकर जिले का नाम रोशन कर रही हैं.

फुटबॉल खिलाड़ी सोनी कुमारी

ये भी पढ़ेंःNIOS शिक्षकों को बड़ी राहत, NCTE के आदेश के बाद प्राथमिक शिक्षक नियोजन का रास्ता जल्द होगा साफ

'देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों को पूछने वाला कोई नहीं'
सोनी और आशु के प्रशिक्षक सुनील वर्मा ने बताया कि हर बार इनके घर के लिए जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिलता है. लेकिन इसकी व्यवस्था नहीं की गई है. आज यह सरकार से गुहार लगाते लगाते थक चुकी हैं. देश का नाम रोशन करने वाली इन बेटियों को पूछने वाला कोई नहीं है. अपने दर्द को दिलों में छुपाए आज भी ये अपने सपनों की उड़ान भर रहीं है.

अपनी ही सरकार से हार गईं ये बेटियां
देश और विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी सोनी कुमारी और आशु कुमारी अपने ही सरकार और प्रशासन से हार गई हैं. बहरहाल अब तो देखना वाली बात होगी कब प्रशासन की नजर इनकी तरफ जाती है और ये भी दूसरे संपन्न खिलाड़ियों की तरह अपना जीवन जी सकें और भविष्य में देश का और नाम रोशन करें.

Last Updated : May 20, 2020, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details