बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन, नोनिया टोला टीम ने बनवरिया को एक गोल से हराया - ईश्वर प्रसाद वर्मा स्टेडियम नोनिया टोला

बेतिया के ईश्वर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस मैच में आदर्श कॉलोनी नोनिया टोला की टीम एक-एक गोल से विजयी रही.

िवनुि्ं
ि्वनु

By

Published : Nov 23, 2020, 3:10 PM IST

बेतिया:जिले के नरकटियागंज में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस मैच के प्रथम पाली में सरकारी कर्मी बनाम स्थानीय गणमान्य नागरीक के बीच खेला गया. इसके साथ ही दूसरे पाली का मैच बनवरिया ग्रामीण बनाम आदर्श कॉलोनी नोनिया टोला के बीच खेला गया. इस मैच में गणमान्य नागरिक और दूसरे पाली में आदर्श कॉलोनी नोनिया टोला एक-एक गोल से विजयी रही.

ये भी पढ़ें:पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव का JDU पर तंज, कहा- नीतीश कुमार को करना चाहिए मंथन

फैंसी फुटबॉल खेल का आयोजन
नरकटियागंज के ईश्वर प्रसाद वर्मा स्टेडियम नोनिया टोला में प्रथम पाली में फैंसी फुटबॉल मैच खेला गया. इसमें सरकारी कर्मी बनाम स्थानीय गणमान्य नागरिकों के बीच फुटबॉल का महा मुकाबला हुआ. इस मैच में गणमान्य नागरिक एक गोल से विजयी हुए, जबकि दूसरे पाली का मैच बनवरिया ग्रामीण बनाम आदर्श कॉलोनी नोनिया टोला के बीच खेला गया. इस मैच में आदर्श कॉलोनी नोनिया टोला एक गोल से विजयी रही.

कई व्यक्तियों ने लिया भाग
इस खेल का शुभारंभ प्रभात कुमार ठाकुर, सर्वेश कुमार चौबे, राजेन्द्र भगत कुंदन, सतीश कुमार, जयप्रकाश कुमार दीपू, वीरेंद्र कुमार वर्मा, राजीव रंजन दुबे, शिव शंकर तिवारी, उमेश कुमार चौबे आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.

शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट के माध्यम से किया गया सम्मानित
इस खेल के निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद नगीना पासवान, अवध किशोर सिन्हा, छोटेलाल प्रसाद, लक्ष्मण भगत, उद्घोषक अतुल मिश्रा ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. इस दौरान शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट के माध्यम से संतोष राम को अधिक रुचि दिखाने के कारण सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details