बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: मूसलाधार बारिश के कारण कई घरों में घुसा बाढ़ का पानी, लाखों रुपये के समान हुए बर्बाद - torrential rain

अंचलाधिकारी अमित कुमार का कहना है कि बाढ़ को लेकर प्रशासन सख्त है. बाढ़ पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे.

Flood waters
Flood waters

By

Published : Sep 18, 2020, 10:42 PM IST

बेतिया:जिले के गौनाहा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार कि रात्र में हुई मूसलाधार बारिश से सभी पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. नदियों के जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसस लोग परेसान हैं. वहीं कई घर बारिश के कारण जमींदोज हो गया है.

दरअसल, एकाएक हुई बारिश के कारण पंडई, हरबोड़ा, कठहा, दोहरम, गंगुली, द्वारदह आदि नदियों उफान पर बहने लगी. रात में सोयें अवस्था में अचानक घर में पानी घुसने के कारण लोगों का लाखों का समान नष्ट हो गया. रोजमर्रा के समान नष्ट होने के कारण लोग भुखमरी के कगार पर आ गये है. सभी सुखा राशन रात में आई बाढ़ के पानी के कारण नष्ट हो गया.

‘राहत का कार्य नहीं किया जा रहा हैं’
मुखिया साहिद परवेज ने बताया कि एकाएक पानी आने के कारण लोग घरों में कैद हो गये हैं. प्रखंड प्रसाशन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में कोई राहत का कार्य नहीं किया जा रहा हैं और ना ही उनका फोन लग रहा हैं. जिससे उनको वस्तु स्थिति से अवगत कराया जा सकें. लगभग एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से जन-जीवन बेहाल हो गया है. नेपाल से दर्जनों छोटी-बड़ी नदियां प्रखंड के विभिन्न गांवों से होकर गुजरती हैं.

‘बाढ़ को लेकर प्रशासन सख्त है’
वहीं नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखकर ग्रामीण सहमे हुए है. पंडई, द्वारदह, हड़बोड़ा, गांगुली, कटहा नदियों का जल स्तर बढ़ जाने से रूपवलिया, भितिहरवा, श्रीरामपुर, मंझरिया, मुरली भरहवा, बेलवा बलुआ, मर्ज़दी, माधोपुर आदि गांवो के दर्जनों घरों में रात में बाढ़ के पानी ने कहर बरपाया है. बाढ़ का कहर इस तरह बरपाया है कि मर्ज़दी गांव का एप्रोच पथ काटहा नदी बहा ले गया. जिससे इस गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय व अन्य गांवों से टूट गया है. इधर अंचलाधिकारी अमित कुमार का कहना है कि बाढ़ को लेकर प्रशासन सख्त है. बाढ़ पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details