बगहा: बिहार में शराबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बाद से तस्कर नयी-नयी तरकीबों से अपने इस अवैध धंधे को चला रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन की सख्ती का काफी असर हुआ है. भारी पैमाने पर शराब की जब्ती हो रही है. इस धंधे जुड़े तथा शराब का सेवन करने वालों की गिरफ्तारी भी हो रही है लेकिन तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. शराब तस्करी (Liquor smuggling in Bihar) के नये-नये तरीके खोज लेते हैं. बिहार यूपी सीमा पर पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. ट्रक पर लदा 5000 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: बगहा में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
बताया जा रहा है कि अंग्रेजी शराब की इस को खेप फर्जी कागजों के सहारे हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. तभी मदनपुर मोड़ के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान इस ट्रक को धर-दबोचा. एक माह के भीतर दूसरी मर्तबा पुलिस ने ट्रक पर लदे 565 कार्टून अंग्रेजी शराब को जब्त करने में कामयाबी पाई है. मूंगफली के छिलकों के बीच रखकर शराब की तस्करी की जा रही थी लेकिन तस्कर कामयाब नहीं हो पाये.