बेतिया:जिले में नरकटियागंज प्रखंड के पांच अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. नगर परिषद प्रशासन द्वारा प्रंखड परिसर और थाना को सैनेटाइज करने का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार आगे का कार्य किया जाएगा.
प्रखंड परिसर को किया गया सैनेटाइज
स्थानीय प्रखंड कार्यालय, अंचल, बीडीओ आवास, सीओ आवास समेत आसपास के सभी दफ्तर एवं प्रखंड परिसर को सैनेटाइज किया गया. वहीं, अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आने से अन्य अधिकारियों में हड़कंप है. साथ ही पूरे नगर और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल है. जानकारी के अनुसार सम्पर्क में आए अधिकारी होम क्वारंटाइन में जा रहे हैं.
प्रखंड के वरीय अधिकारी समेत पांच मिले कोरोना पॉजिटिव पॉजिटिव आए सभी लोग होंगे होम क्वॉरंटीन अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रविशंकर सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रखंड कार्यालय के एक पदाधिकारी समेत 5 प्रखंड कर्मियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आए सभी लोगों को फिलहाल होम क्वॉरंटीन के लिए कहा गया है.