बेतियाःबिहार के बेतिया में एसबीआई बैंक से लूट(Loot In Bettiyah) मामले का एसपी ने खुलासा किया है. एसपी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में घटना की जानकारी दी. बताया कि बुधवार को बैरिया थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक टोला मलाई शाखा में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. लूट के 10 लाख में से 8 लाख 29 हजार 655 रुपये बरामद किए गए थे. बाकी रुपए की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी मामले में बाकी रुपए को भी बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ेंःबिहार के IPS ऑफिसर अमित लोढ़ा की बढ़ी मुश्किलें, वेब सीरीज 'खाकी' को लेकर FIR दर्ज
सरपंच के घर बांटे जा रहे थे लूट के रुपएः बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए चौकाने वाला खुलासा किया है. कहा कि इस लूट की घटना में सरपंच ही मास्टरमाइंड था. वहीं लूट की घटना को अंजाम देने के लिए तीन जिलों से अपराधियों को बुलाया था. एसपी ने बताया कि घटना के बाद स्पेशल टीम ने अपराधियों का फ़िल्मी अंदाज में पीछा किया. सिसवा बैरागी के सरपंच अशोक राम के यहां से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. लूट के बाकी रुपए को भी बरामद किया गया है.
सरपंच ने रची साजिशः बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार पांच अपराधियों में से तीन अपराधी लालगंज थाना जिला वैशाली के रहने वाले हैं. राहुल कुमार, मनीष कुमार, राजकुमार साहनी लालगंज थाना क्षेत्र वैशाली जिला निवासी के रुप में हुई हैं. तो वहीं एक अपराधी राजा कुमार मुफस्सिल थाना, जिला समस्तीपुर का रहने वाला है. जबकि लूट का मास्टरमाइंड अशोक राम नवलपुर थाना क्षेत्र बेतिया जिले का रहने वाला है. गिरफ्तार सभी बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है. इनमें मनीष कुमार, राज कुमार साहनी और राजा कुमार कई मामलों में फरार चल रहे थे.
"पुलिस को सूचना मिली थी लूट का मास्टरमांइड सरपंच अशोक राम के यहां अपराधी लूटे राशि का बंदरबाट कर रहें थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो देशी कट्टा, 15 गोली, 4 खोखा, पांच मोबाइल, दो चोरी की बाइक और लूट के 8 लाख 29 हजार 655 रुपये में से 2 लाख 42 हजार 880 रुपये बरामद कर लिया गया है."- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया