बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले मेंरोशनी का पर्व दीपावली (Diwali) में आगजनी की घटनाओं में इजाफा हो जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए अग्निशमन विभाग ( Fire Department ) पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. अग्निशमन विभाग कार्यालय में मौजूद कर्मचारी बताते हैं कि किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तैयारी मोड में है. दिवाली के दौरान विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें-छोटी दिवाली के दिन होती है यमराज की पूजा, जानिए इसकी पौराणिक कथा
नरकटियागंज के किसी भी कोने में अगलगी जैसी घटना होने पर अग्निशमन विभाग कार्यालय में बैठे अधिकारी के 7488649924 नम्बर सूचना दे सकते हैं. अगलगी की घटना की किसी भी समय सूचना मिलते के तुरंत बाद घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच जाएगी. बताया जा रहा है कि आग लगने की जानकारी विभाग को मिलते ही चंद मिनटों में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी वाटर टैंक लेकर घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं.