बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: बाजार समिति के गोदाम में भीषण आग, वन विभाग ने रखी थी लकड़ियां - बाजार समिति के गोदाम में भीषण आग

बिहार के बगहा में बाजार समिति के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद तीन घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि कचरे में चिंगारी की वजह से आग लगी है.

बाजार समिति के गोदाम में भीषण आग
बाजार समिति के गोदाम में भीषण आग

By

Published : Nov 16, 2022, 9:50 AM IST

पश्चिम चंपारण: बिहार के बगहा में आग (fire in bagaha) लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि हरनाटांड़ में बाजार समिति के गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई. उक्त गोदाम का वन विभाग उपयोग करता था और उसमें मोहलान की लत्ती (छाल) रखी गई थी. मंगलवार की देर शाम अचानक गोदाम धू धू कर जलने लगा. जिसके बाद अग्निशामक बल को सूचना दी गई. तीन घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें-बगहा में आग लगने से दो घर जलकर राख, अनाज समेत लाखों की संपत्ति जली

कचरे की चिंगारी से आग लगने की आशंका:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोदाम के पीछे कचरा जलाया गया था. जिसके चिंगारी से आग (Fire broke out in Bagaha) लगने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक आग काफी पहले से लगी हुई थी. लेकिन आग के धीरे-धीरे जलने के बाद जब वह सुलगने लगी और उससे धुंआ उठने लगा. तब लोगों की नजर उस पर पड़ी. जब लोग गोदाम के नजदीक पहुंचे तो आग की तेज लपटें उठ रही थी. वन विभाग के गोदाम में आग लगने से काफी क्षति पहुंची है.

मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियां :बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक लगी कि लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया. बाजार के लोग अपना सामान हटा कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे. जिसके बाद आग लगने की जानकारी थानाध्यक्ष लौकरिया को दी गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक एक घंटे के अंदर आग ने विकराल रूप ले लिया. तकरीबन 2 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

तीन साल पहले वन विभाग ने लिया था गोदाम:जानकारी के मुताबिक तीन वर्ष पूर्व बाजार समिति के इस गोदाम को वन विभाग ने ले लिया था और इसमें कार्टन समेत मोहलान का छल्ला रखा हुआ था. जिस छल्ला का हाल ही में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा डाक कराया गया था और स्थानीय मिथिलेश शर्मा द्वारा निविदा में डाक बोल कर लिया था. बता दें कि मोहलान के पत्तियों से खाने का प्लेट बनता है और उसका लकड़ी जलावन के काम में आता है.

ये भी पढ़ें-बगहा में आग लगने से आधा दर्जन घर खाक, बेटी की शादी के लिए रखे 2.70 लाख रुपए भी जले

ABOUT THE AUTHOR

...view details