बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी काम में बाधा और बदसलूकी के आरोप में आरटीआई एक्टिविस्ट पर FIR - बिहार पुलिस

बगहा में एक आरटीआई एक्टिविस्ट पर पंचायत सचिव नें कार्यों में बाधा डालने और अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बगहा प्रखण्ड के वाल्मीकिनगर पंचायत के पंचायत सचिव राजबली राम ने आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल सिंह पर पटखौली थाने में मामला दर्ज कराया है.

आरटीआई एक्टिविस्ट पर मारपीट का आरोप एफआईआर दर्ज
आरटीआई एक्टिविस्ट पर मारपीट का आरोप एफआईआर दर्ज

By

Published : Dec 18, 2020, 3:24 PM IST

पश्चिमी चंपारणः बगहा में एक आरटीआई एक्टिविस्ट पर पंचायत सचिव ने कार्यों में बाधा डालने और अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बगहा प्रखण्ड के वाल्मीकि नगर पंचायत के पंचायत सचिव राजबली राम ने आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल सिंह पर पटखौली थाने में जेल भेजवाने की धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ मारपीट करने आरोप लगाया है.

साथी सचिव के साथ भी मारपीट का आरोप है

पंचायत सचिव का आरोप है कि प्रखण्ड सभागार भवन में दो पंचायत सचिव सरकारी रिपोर्ट तैयार कर रहे थे. उसी दरम्यान आरटीआई कार्यकर्ता अनिल सिंह कर्यालय में आए और सरकारी योजनाओं को लेकर बहस करने लगे. सरकारी फाइल छीनकर फाड़ दिया. पंचायत सचिव राजबली राम ने बताया कि उक्त समय पर उनके साथ एक अन्य पंचायत सचिव शंभू शरण पांडेय भी मौजूद थे, उनके साथ भी मारपीट करने पर उतारू हो गए और उन्हें जाति सूचक गालियां भी दी. इतना ही नहीं, उन्होंने पंचायत सचिव को जेल भेजवाने की धमकी भी दी.

लंबे समय से आरटीआई द्वारा भ्रष्टाचार को उजागर करते रहें हैंअनिल सिंह
फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है. थाना द्वारा कांड संख्या 729/20 दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है. पैकवलिया मरजादपुर निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल सिंह लंबे समय से आरटीआई कानून के तहत सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर कई भ्रष्टाचार को सामने लाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details