बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: आपसी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया FIR - बेतिया में दो पक्षों में जमकर मारपीट

नरकटियागंज नगर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या-2 में आपसी रंजिश में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे को आरोपित करते हुए शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.

दो पक्षों में जमकर मारपीट
दो पक्षों में जमकर मारपीट

By

Published : Mar 3, 2021, 3:57 PM IST

बेतिया: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनायें होती रहती है. ताजा मामला नरकटियागंज नगर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या-2 का है. जहां आपसी रंजिश में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे को आरोपित करते हुए शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ेंः5 मिनट पहले निकली थी पुलिस गाड़ी, 30 सेकेंड में ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने लूट लिए 20 लाख का सोना

दो पक्षों में जमकर मारपीट
दर्ज एफआईआर में एक पक्ष के पुरानी बाजार निवासी मोहम्मद खुर्शेद ने आरोप लगाया है कि उसके दो छोटे भाई सरफराज और एजाज आलम को उसने उधार में पैसा दिया था. जब उसने अपने पैसे की मांग की तो उक्त दोनों लोगों ने उसके साथ मारपीट की ओर 5 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. वहीं, दूसरी तरफ खुर्शेद की मां शायदा खातून ने एक एफआईआर दर्ज कराया है. जिसमें आरोप है कि उसका बड़ा पुत्र खुर्शेद अलग मकान बनाकर रहता है. एक फरवरी को जब वह अपने दरवाजे पर बैठी थी तो खुर्शेद आकर उसके साथ गाली गलौज करने लगा. मना करने पर वह मारपीट करते हुए 10 हजार रुपये छीनकर भाग गया.

जांच में जुटी पुलिस
शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि दोनों तरफ से मिले आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details