बगहा:सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से कोहराम मच गया है. नगर के अग्रवाल वाटिका के सामने अनियंत्रित बस ने बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया. बताया जाता है कि बस और बाइक में आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई. जिसमें मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान गांधीनगर निवासी प्रमोद कुशवाहा के रूप में हुई है, जिसकी पांच बेटियां हैं.
पढ़ें- Begusarai Road Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार शिक्षक की मौत, पुत्र की हालत नाजुक, कई लोग घायल
5 बेटियों के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत:वहीं एक अन्य जख्मी युवक की पहचान भानु चौधरी के रूप में हुई है, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एनएच 727 बगहा बेतिया मार्ग पर बेतिया से राणा बस तेज रफ्तार से आ रही थी और बाइक सवार, घर खाना खाने जा रहे थे. तभी बस ने ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में कई फीट ऊपर उछल गए.
1 युवक की हालत गंभीर: घटना के समय ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का काफीला बगहा भाजपा कार्यालय की तरफ जा रहा था. नेता प्रतिपक्ष ने घटना के बाबत अग्रेतर कार्रवाई के लिए नगरथाना की पुलिस को सूचित किया. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा एसआई लालबाबू पसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
"बस की सीसीटीवी कैमरे से पहचान की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों को जानकारी दे दी गई है. सूचना मिलते ही परिजन पहुंच चुके हैं."-अनिल कुमार सिन्हा,नगर थानाध्यक्ष
परिवार में कोहराम: दूसरी ओर अनुमंडलीय अस्पताल में सूचना पर स्वजन अस्पताल पहुंचे. वहां उनका रो रोकर बुरा हाल है. डॉक्टर केबीएन सिंह ने बताया कि "दो लोगों को लाया गया था, जिसमें एक मृत था जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी था. जख्मी को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है."