बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक नशेड़ी पिता को जब मोबाइल नहीं मिला तो उसने अपनी बेटी का डंडे से सिर फोड़ (Father Beaten her Daughter in Bettiah) दिया. मामला लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मुसहरी टोला का है. जख्मी बेटी की मां ने बताया उसका पति शराब के नशे में था. कुछ देर के लिए उसकी बेटी ने मोबाइल ले लिया. लेकिन नशे में टुन्न होकर पिता ने उससे मोबाइल वापास मांगा तो उसने नहीं दिया.
मोबाइल नहीं मिलने पर नशे में टुन्न पिता आगबबूला हो गया. उसने डंडे से उसके सिर पर जोरदार तरीके से वार किया. लड़की का सिर फट गया. उसके सिर से खून की धार फूट पड़ी. आसपास खड़े लोग उसे अनुमंडलीय अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. जख्मी बेटी ने बताया कि उसके पिता ने उसे पीटते-पीटते घर के बाहर निकाल दिया. स्थानीय लोगों ने सिर फटा देखकर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.