बेतिया(नरकटियागंज):शिकारपुर थाना क्षेत्र के चार गांव के किसान दबंगई के कारण परेशान और आर्थिक रूप से लाचार हैं. पुलिया बंद कर देने से किसानों की कई एकड़ में लगी फसल पानी में डूबे रहने से बर्बाद हो गए.
प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
इसको लेकर नरकटियागंज शिकारपुर थाना के बैरिया, सिसई, कुर्मी टोला समेत चार गांव के किसानों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गांव में विरोध-प्रदर्शन किया है. पुलिया बंद होने से उनके सैकड़ों एकड़ खेतों में पानी लगने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिससे खेतों में लगे धान और गन्ना के फसल बर्बाद हो रहे है.
किसानों ने थाना में दिया आवेदन लाखों रुपये का नुकसान
फसल बर्बाद होने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जल निकासी के लिए अंचल कार्यालय शिकारपुर थाना में आवेदन दिया गया है.
आवेदन में लिखा है कि मंगलहरी गांव के पास जो पुलिया है, उसमें खेतों में आने वाले बाढ़ और बारिश का पानी आसानी से निकल जाता था. लेकिन मंगलहरी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद और विजय प्रसाद ने पुलिया को जबरन बंद कर दिया.
किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति
पुलिया खोले जाने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. पुलिया बंद होने से उनके सैकड़ों एकड़ खेतों में जलजमाव हो गया है. लाखों रुपये के फसल बर्बाद हो गए हैं. फसल का नुकसान होने से उक्त गांव के किसान बदहाल हैं. उनके सामने भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं अंचल प्रशासन ने आवेदन मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और कार्रवाई का भरोसा दिया है. जल्द ही ग्रामीणों को समस्या से निजात मिलेगा.