बेतिया:जिले के नरकटियागंज में बिहार राज्य किसान सभा और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के बैनर तले दर्जनों किसान नेताओं ने पद यात्रा निकाली. यह यात्रा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी की कर्म भूमि भितिहरवा आश्रम से निकाली. जो विभिन्न पंचायतों से होते हुए दूसरे दिन नरकटियागंज के शहिद चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. जहां पर किसानों ने कृषि कानून को रद्द करने की मांग की.
किसान नेताओं ने निकाली पद यात्रा
वही, गरीबों के हक को लेकर जगह-जगह आवाज को बुलंद किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह रथ आगे चलकर 30 जनवरी गांधी के शहादत दिवस पर बेतिया शहीद पार्क में मानव श्रृंखला में तब्दील किया जाएगा. किसान नेताओं ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के खिलाफ दुष्प्रचार करने और आंदोलन को बदनाम करने की शाजिश रच रही है. गरीबों का सरकार शोषण कर उद्योगपतियों और कॉरपोरेट को बढ़ावा दे रही है.