बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: 11 दिन बाद किसान आंदोलन समाप्त, SDM, ASDM और CO ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन - bettiah farmer movement news

आठ सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान आंदोलन कर रहे थे. इस आंदोलन को 11वें दिन समाप्त करवाया गया. एसडीएम, एएसडीएम और सीओ ने किसान की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

farmers movement over after 11 days in bettiah
farmers movement over after 11 days in bettiah

By

Published : Feb 10, 2021, 8:05 PM IST

बेतिया:भारतीय किसान संघ के बैनर तले नौतन प्रखंड में 11 दिनों से अनशन पर बैठे किसानों का आंदोलन समाप्त हो गया है. एसडीएम, एएसडीएम और सीओ ने किसान की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया और जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. ये किसान अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे.

किसानों की मांगो में पीएम आवास के लाभुकों से अवैध वसूली पर अंकुश लगाना, बाढ़ पीड़ितों और किसानों को सरकारी मुआवज देने, सुगर मील मझौलिया से किसानों के बकाया राशि का भुगतान करवाने और मनरेगा में काम देने सहित अन्य मांगें शामिल थी. वहीं, जिला मुख्यालय से आए पदाधिकारियों ने मांगों पर विचार करने के बाद इसे पूरा करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- अहम है CM का दिल्ली दौरा, नीतीश कर सकते हैं केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में पार्टी की दावेदारी

'कृषि कर्ज को छोड़कर अन्य मांगों पर होगा विचार'
इस मौके पर भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष नंद किशोर पांडे विकल ने बताया कि किसानों की ओर से 8 सूत्री मांगों में कृषि कर्ज को छोड़कर 7 मांगों को पदाधिकारियों ने विचार कर अमल करने की बात कही है. आज से पहले नौतन बीडीओ निभा कुमारी ने धरना समाप्त करने की अपील की थी लेकिन किसान अपनी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया था. इसे 11 दिन बाद समाप्त करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details