पश्चिम चंपारण (बगहा) : वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से निकलकर जानवर अक्सर रिहायशी क्षेत्र में चले आते हैं. कई दफा ये वन्य जीव काफी हिंसक हो जाते हैं. जिसका खामियाजा आम इंसान को भुगतना पड़ता है. इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर वीटीआर जंगल से निकल कर एक भालू ने एक खेत में काम कर रहे किसान पर हमला बोल (Farmer Injured In Bear Attack In Bagha) दिया, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है.
ये भी पढ़ें- जंगली जानवर के हमले से 2 लोग बुरी तरह जख्मी
घात लगाकर बैठे भालू ने हमला किया : दरअसल, रामनगर प्रखंड के बगही सखुआनी का एक 40 वर्षीय व्यक्ति भालू के हमले से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी रमेश माझी (40) गन्ना के खेत में गन्ना काटने के लिए गया था. जहां घात लगाकर बैठे भालू ने हमला बोल दिया. जख्मी के हल्ला करने पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचे तब तक भालू भाग गया.
भालू ने चबाया आंख-कान : बताया जाता है कि रमेश मांझी विटीआर वन क्षेत्र से सटे मलचंगवा के सरेह में गया था. भालू ने इस कदर रमेश माझी पर हमला बोला कि रमेश माझी को संभलने का समय नहीं मिला. इस बीच भालू ने किसान का आंख व कान चबा लिया. साथ ही सिर के पिछले हिस्से को भी बुरी तरह से काट खाया है.
आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती : स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी व्यक्ति को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि उसके एक आंख को भालू ने निकाल लिया है.
''मरीज की स्थिति काफी खराब है. लगातार खून निकल रहा है. आंख और कान को ज्यादा क्षति पहुंचायी गयी है. हमलोग बेहतर इलाज के लिए अपने एंबुलेंस से बेतिया रेफर कर रहे हैं.''- डॉक्टर राजेश कुमार, चिकित्सक, एपीएचसी रामनगर