बेतिया:मंडलकारा में मंगलवार की सुबह आत्महत्या करने वाले कैदी शमशेर अंसारी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर बुधवार को पोस्टमार्टम परिसर में हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि शमशेर ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने कहा कि शमशेर के सिर में बायें तरफ और आंख के ऊपर जख्म के निशान हैं. परिजन मुआवजा और जेल अधीक्षक पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
बेतिया: मंडल कारा में मृत कैदी के परिजनों ने किया हंगामा, हत्या का लगाया आरोप - बीडीओ बसंत कुमार सिंह
बेतिया मंडलकारा में कैदी शमशेर अंसारी के परिजनों ने बुधवार को पोस्टमार्टम परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि बंदी की किसी ने हत्या कर दी है जिसकी जांच होनी चाहिए.
बंदी के परिजनों ने किया हंगामा
वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही एएसडीएम अनिल कुमार, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. एएसडीएम ने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम शव का पोस्टमार्टम करेगी. सरकार के प्रावधान के अनुसार मुआवजा भी दिया जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को दिया. मामले को लेकर बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने मंडल कारा में हुई मौत की जांच करने का निर्देश दिया है.
मौत के मामले में यूडी केस दर्ज
नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि जेल प्रशासन की शिकायत पर शमशेर अंसारी की आकस्मिक मौत के मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. बता दें कि मंगलवार की सुबह 11 बजे नगर के दरगाह मोहल्ला निवासी बंदी शमशेर अंसारी ने मंडलकारा अस्पताल के बाहर पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली थी. लेकिन मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका था.