पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले में एक व्यवसायी के खाते से 1 लाख की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है. व्यवसायी ने नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. यह घटना नगर के ईलमराम चौक निवासी परमेश्वर प्रसाद के साथ हुई है.
यह भी पढ़ें -साइबर फ्रॉड: अब LPG कनेक्शन में केवाईसी के नाम पर ठगी, अकाउंट से उड़ाए 1,17,000 रुपए
घटना के संबंध में परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि न्यू विश्वनाथ इलेक्ट्रिक एंड इंटरप्राइजेज के नाम से भारतीय स्टेट बैंक शांति नगर ब्रांच में उनका बैंक खाता है. उन्होंने बताया कि 24 मार्च की दोपहर उनके मोबाइल फोन पर अचानक 10-10 हजार रुपये निकासी का मैसेज आने लगा. पांच बार में 50 हजार की निकासी कर ली गई.
नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग उन्होंने बताया कि एटीएम कार्ड, पिन नंबर, चेकबुक सब कुछ पास था. पिन नंबर भी किसी दूसरे से शेयर नहीं किए थे. बावजूद खाता से पैसे निला लिए गए. इस बात कि जानकारी शाखा प्रबंधक से बताई.
शाखा प्रबंधक ने जब पड़ताल की तो पता चला कि 50 हजार ही नहीं, कुल एक लाख की अवैध निकासी की गई है. इसके बाद परमेश्वर प्रसाद के अनुरोध पर शाखा प्रबंधक ने अकाउंट होल्ड कर एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया. वहीं, इसके बाद पीड़ित ने नगर थाने में आवेदन दिया. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन मिला है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें -बांका: धोरैया बीडीओ की फेसबुक आईडी हैक, रिश्तेदारों से मदद के नाम पर पैसे की मांग
साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में लॉकडाउन के बाद से ही लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.
- साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260
- बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098
- @cyberdostट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं.