बेतिया:पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसको लेकर जिले भर में खुशी की लहर है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ. जायसवाल से मिलकर उन्हें मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर उन्हें बधाई दी. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर खुशी जाहिर की.
फूल माला पहनाकर दी गई बधाई ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए डॉ. संजय जयसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें पार्टी की तरफ से जब-जब किसी भी तरह की जिम्मेदारी दी गई है, उसका उन्होंने ईमानदारी से निर्वहन किया है. डॉ. जायसवाल ने बताया कि मैं इस जिम्मेदारी का निर्वहन भी पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा.
डॉ. संजय जायसवाल से खास बातचीत बिहार विधानसभा का दायित्व...
ईटीवी भारत ने जब बीजेपी सांसद से सवाल किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में आपको बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, तो कैसी तैयारी रहेगी. इसपर सकारात्मक सोच के साथ डॉ. जायसवाल ने कहा कि बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा सक्रिय रहते हैं. हम सभी बूथों को मजबूत करने पर जोर देंगे. बिहार में संगठन को मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य रहेगा.
बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी तीसरी बार हैं सांसद
बेतिया से पहली बार किसी बीजेपी कार्यकर्ता को बीजेपी ने पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके चलते सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बता दें कि डॉ. जायसवाल लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं.