बगहा: बरसात के दिनों में बाढ़ और कटाव आम बात है. लेकिन, बगहा में जाड़े के मौसम में कटाव हो रहा है. इस कटाव से लोगों में दहशत है. बगहा शहर गंडक नदी किनारे बसा हुआ है. विगत कुछ दिनों से नदी की धारा ने टर्न ले लिया है. तेजी से कटाव हो रहा है. नदी की धारा एक माह पहले तक शहस्त्रीनगर मुहल्ले के घरों से 100 मीटर की दूरी पर थी. 15 दिनों के अंदर कटाव लोगों के घरों तक आ गई. लोग पक्के बांध निर्माण की मांग कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों में नाराजगीः स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ बोरियों में बालू भरकर और जियो बैग का बेड बनाकर कटाव को नहीं रोका जा सकता है. शहर को बचाने के लिए नदी किनारे बोल्डर पिचिंग कराना होगा, नहीं तो हफ्ते भर में कई घर नदी के आगोश में समा जाएंगे. गोविंद कुमार का कहना है कि विधायक, सांसद या मंत्री सभी दिलासा देते हैं कि पक्का निर्माण कराकर शहर को कटाव से बचा लिया जाएगा. लेकिन बालू की बोरियां भरकर झांसा दिया जाता है.
राहत कार्यों में जुटा विभागः वहीं दूसरी तरफ जल संसाधन विभाग की टीम बचाव राहत कार्यों में जुटा है. सहायक अभियंता एस के प्रभाकर ने बताया कि यह पहली बार हुआ है जब जाड़े के मौसम में कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है. अमूमन फरवरी मार्च माह से मानसून पूर्व बाढ़ कटाव राहत कार्य कराए जाते हैं. कटाव की वजह से नदी बिलकुल लोगों के घरों तक आ गई है.