बेतिया: जिले में एक बार फिर से अंचलाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिले के नरकटियागंज प्रखंड के बैरीया गांव के मुख्य सड़क के किनारे बने झोपड़ियों को प्रशाशन द्वारा हटा दिया गया.
बेतिया: अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, शांति माहौल में हटा अतिक्रमण - administration removed the huts on the roadside
अंचलाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिले के नरकटियागंज प्रखंड के बैरीया गांव के मुख्य सड़क के किनारे बने झोपड़ियों को प्रशासन की ओर से हटा दिया गया.
बेतिया
इस दौरान अंचलाधिकारी राहुल कुमार की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी रही.अतिक्रमण हटाने के दौरान एसआई शकील अहमद, एएसआई सतेंद्र कुमार, सीआई के साथ अन्य महिला पुलिस बल मौजदू रहे.
बिना विवाद के हटा अतिक्रमण
वहीं राहुल कुमार ने बताया कि बिना किसी विवाद के आसानी से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटने से सड़क का चौड़ीकरण हुआ है.