बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बच्चा चोर समझकर नशामुक्ति केन्द्र के कर्मचारी की भीड़ ने की पिटाई - West Champaran latest news

नशा मुक्ति केन्द्र से फरार युवक की तलाश के लिए गोरखपुर नशामुक्ति केंद्र के अधिकारी वाल्मीकिनगर पहुंचे थे. इसी बीच किसी ने बच्चा चोर का अफवाह फैला दिया. जिसके बाद भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.

बच्चा चोर गिरोह के शक में लोगों ने की जमकर पिटाई

By

Published : Sep 9, 2019, 12:41 PM IST

बेतिया: देश में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह से बेगूनाहों की जान सांसत में है. ताजा मामला जिले के बगहा का है. जहां वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत जी-टाइप कॉलोनी में उन्मादी भीड़ ने गोरखपुर नशामुक्ति केंद्र से आये कर्मी को बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

नशामुक्ति केंद्र से भागे युवक को तलाश रहे थे कर्मचारी
बताया जाता है कि जिले का राजू पांडेय नामक युवक दो साल पहले नशामुक्ति केंद्र गोरखपुर में रह रहा था. लेकिन वह वहां से भाग कर चला आया था. युवक के परिजन उसे फिर से नशामुक्ति केंद्र भेजना चाहते थे. इसी क्रम में यूपी के गोरखपुर नशामुक्ति केंद्र के अधिकारी वाल्मीकिनगर पहुंचे थे. टीम के कर्मी उक्त युवक को तलाश रही थी. इसी बीच किसी ने बच्चा चोर का अफवाह फैला दिया. जिसके बाद भीड़ ने किसी की नहीं सुनी.

बच्चा चोर गिरोह के शक में लोगों ने की पिटाई

मौके पर पहुंची पुलिस
इस दौरान किसी स्थानीय ने मामले कि जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार से हालात को अपने नियंत्रण में किया. पुलिस ने लोगों की उग्र भीड़ से कर्मी को निकालकर उसे इलाज के लिए पास के निजीअस्पताल में भर्ती करवाया.

कार्रवाई करने में जुटी पुलिस
इस मामले मे पुलिस का कहना है कि बच्चा चोरी के अफवाह में अज्ञात लोगों की भीड़ ने यूपी से आए हुए नशामुक्ति केंद्र के अधिकारियों की पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पुलिस फिलहाल मामले कि छानबीन कर रही है. भीड़ को चिन्हित कर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पिटाई का शिकार हुए नशामुक्ति केंद्र का कर्मचारी

एक महीने में 85 से ज्यादा घटनाएं
गौरतलब है कि सूबे में इन दिनों अफवाहों के कारण मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. जिस वजह से बीते एक महीने में इन अफवाहों के आधार पर हिंसा की 85 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं. जिनमें 9 लोगों की मौत हुई हैं. हालांकि, पुलिस इन सभी जगहों पर अफवाह फैलाने वालों और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details