बेतिया: बिहार (Bihar) में एंबुलेंस (Ambulance) के अभाव में ना जाने कितने मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) के दौरान एम्बुलेंस से प्रचार करने का मामला सामने आया है. एम्बुलेंस से प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा मामला जिले के नरकटियागंज प्रखंड के शिकारपुर पंचायत का है. जहां एक मुखिया प्रत्याशी एंबुलेंस से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:विधानसभा उपचुनाव: JDU के सभी दिग्गजों को प्रचार में उतारने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, नरकटियागंज प्रखंड के शिकारपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र राव चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन चुनाव प्रचार में उनके काफिले के साथ एक एंबुलेंस भी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गाड़ी आगे चल रही है और उसके पीछे एक एंबुलेंस भी है. जिसमें चुनाव का झंडा लगा हुआ है. जो चुनाव प्रचार में उपयोग हो रहा है.
बिहार में जहां एक तरफ अस्पतालों में एंबुलेंस की कमी है. वहीं दूसरी ओर मुखिया प्रत्याशी चुनाव प्रचार में एंबुलेंस का दुरुपयोग कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शिकारपुर पंचायत से लड़ रहे मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र राव से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में किसी की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हीं को एंबुलेंस अस्पताल लेकर जा रहा था.