बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत - road accident

घायलों का इलाज रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. यह हादसा रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग पर बरगजवा चौक के पास हुआ.

टक्कर के बाद पलटी हाइवा

By

Published : Apr 6, 2019, 1:56 PM IST

पश्चिम चंपारण: जिले के बगहा में एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. घटना रामनगर थाना इलाके में घटी, जहां एक लोडेड हाइवा ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी. जिसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कहां हुआ हादसा

घायलों का इलाज रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. यह हादसा रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग पर बरगजवा चौक के पास हुआ. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने किसी तरह से पत्थर में दबे लोगों को बाहर निकाला.

रामनगर थाना

पुलिस मौके पर पहुंची

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया. बताया गया है कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे.

एक ही परिवार के थे सभी मृतक

मरने वाले सभी लोग जोगिया गांव के नूरहोदा खान के परिवार के सदस्य है. तीन दिन पहले इनकी बेटी की शादी हुई थी. जिसके इस्तमा में शामिल होने ये लोग जा रहे थे. ताजा जानकारी के मुताबिक घायलों को बेतिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details