पश्चिम चंपारण: जिले के बगहा में एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. घटना रामनगर थाना इलाके में घटी, जहां एक लोडेड हाइवा ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी. जिसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
कहां हुआ हादसा
घायलों का इलाज रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. यह हादसा रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग पर बरगजवा चौक के पास हुआ. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने किसी तरह से पत्थर में दबे लोगों को बाहर निकाला.