बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 211 शिक्षकों पर FIR दर्ज करने के आदेश - मूल्यांकन में भाग नहीं लेने पर शिक्षकों पर कार्रवाई

बेतिया शिक्षा विभाग के हड़ताली शिक्षकों पर कार्रवाई करने के बाद सभी शिक्षक धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. शिक्षकों का कहना है कि कार्रवाई से हम लोग डरने वाले नहीं हैं. जब तक यह मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हम लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

bettiah
शिक्षकों ने दिया धरना

By

Published : Mar 2, 2020, 6:05 PM IST

बेतिया: जिले में शिक्षा विभाग ने हड़ताली शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 211 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. जबकि 196 शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. जिसके चलते शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है और समहरणालय गेट के पास शिक्षक धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. शिक्षक हरमोनियम-तबला लेकर गाना बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

'मूल्यांकन में भाग नहीं लेने पर कार्रवाई'
जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र झा ने बताया कि शिक्षकों पर यह कार्रवाई मूल्यांकन में भाग नहीं लेने पर की गई है, उन्होंने कहा कि निलंबन की कार्रवाई को नियोजन अधिकारी को सौंप दिया गया है. शिक्षा विभाग की इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी बेतिया में हो रहे इंटर परीक्षा कॉपियों की जांच में शिक्षकों ने अभी तक योगदान नहीं दिया है. वहीं, हड़ताली शिक्षकों पर कार्रवाई करने में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. शिक्षा विभाग ने एक ऐसी शिक्षिका को भी निलंबित करने का काम किया है, जिसकी मौत 16 जनवरी को सड़क दुर्घटना में हो गई थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मूल्यांकन में हो रही थोड़ी परेशानी'
विपिन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापिका सुधा रानी ने बताया कि इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी शिक्षक योगदान नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण मूल्यांकन में थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है. शिक्षकों का कहना है कि इस कार्रवाई से हम लोग डरने वाले नहीं हैं, समान काम समान वेतन की मांग जायज है. जब तक यह मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हम लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details