बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नरकटियागंज BDO के पास से 7 लाख 10 हजार रुपया बरामद, हिरासत में लिए गए - Bettiah

रातों-रात पटना पहुंची आर्थिक अपराध की टीम ने बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने गुरुवार सुबह बीडीओ राघवेंद्र त्रिवेदी को साथ लेकर नरकटियागंज पहुंची. जहां उनके सरकारी आवास और कार्यालय में काफी देर तक जांच चलती रही.

नरकटियागंज BDO
हिरासत में लिया गया BDO

By

Published : Feb 6, 2020, 5:18 PM IST

बेतिया:राज्य में नल जल योजना में लूट खसोट के कई मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही अब पदाधिकारियों की मिलीभगत भी उजागर होने लगी है. जिले में गुरुवार को ऐसा ही एक मामला देखने को मिला. बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कार्रवाई करते हुए नरकटियागंज बीडीओ को हिरासत में लिया है. साथ ही मौके से पुलिस ने बीडीओ के पास से 7 लाख 10 हजार रुपया बरामद भी किया है.

आर्थिक अपराध इकाई की टीम

बीडीओ को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ अपनी निजी गाड़ी से बुधवार रात में गोपालगंज स्थित अपने घर जा रहा था. वहीं, रातों-रात पटना पहुंची आर्थिक अपराध की टीम ने बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने गुरुवार सुबह बीडीओ राघवेंद्र त्रिवेदी को साथ लेकर नरकटियागंज पहुंची. जहां उनके सरकारी आवास और कार्यालय में काफी देर तक जांच चलती रही.

पेश है रिपोर्ट

आवास और कार्यालय खंगाल रही टीम
बताया जा रहा है कि नरकटियागंज से निकलने के बाद रास्ते में मुसहरवा चौक के पास किसी मुखिया ने बीडीओ को पांच लाख रुपया दिया था. हालांकि, बीडीओ ने आर्थिक अपराध की टीम को बताया कि वह कई लोगों से कर्ज लेकर अपने घर जरूरी काम से जा रहे थे, फिलहाल आर्थिक अपराध की टीम उनके आवास और कार्यालय में कागजातों को खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details