पश्चिम चंपारण (बेतिया):बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्कर कानून का उल्लंघन कर कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, बिहार पुलिस रोजाना शराब की बोतलें जब्त कर तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. ऐसे में राज्य सरकार अब क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे देसी शराब की भट्टियों की पहचान करने को लेकर ड्रोन तकनीक का सहारा (Drone Search Operation Against Liquor) ले रही है, जो काफी सफल भी होती दिख रही है. इसके अलावा जिला प्रशासन के आलाधिकारी से लेकर मद्य निषेध, उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम भी लगी हुई है.
यह भी पढ़ें -नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद जगा प्रशासन, छोटी पहाड़ी मोहल्ला में ड्रोन चलाकर खोजा गया शराब
पश्चिम चंपारण में गंडक पार में शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है. गंडक पार के दियारा में चल रहे अवैध देसी शराब कारोबार के खिलाफ मद्य निषेध विभाग की टीम ने ड्रोन तकनीक के जरिए पूरे क्षेत्र में छापेमारी (Drone raid in Bettiah) अभियान चलाया और कई जगह अवैध तरीके से चल रहे शराब की भट्टियों को चिन्हित किया.