पश्चिमी चंपारण (बगहा):ठकराहा थाना के बहिरस्थान गांव में एक शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान लॉकडाउन कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. जब खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, उसके बाद जिला प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया, और दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ेंः पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार
डीएम के आदेश पर मामला दर्ज
आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन कर नियमों का उल्लंघन करने की खबर मिलने के बाद खुद जिलाधिकारी ने मामले में संज्ञान लिया. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों को पूरी सख्ती के साथ अनुपालन का निर्देश देते हुए एसडीएम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद एसडीएम शेखर आनंद और पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव के आदेश पर ठकराहा थाना में कांड संख्या 23/21 के रूप में मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान लॉकडाउन कानून की धज्जियां इसे भी पढ़ेंः आसान नहीं है सिस्टम से लड़ाई! पप्पू यादव पर हो गई कार्रवाई, अब तेज प्रताप की बारी?
'लोगों में जागरूकता की जरूरत'
डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ और सीओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इसके लिए माइकिंग समेत अन्य माध्यमों से आमलोगों को सचेत करने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाए और लॉक डाउन के दिशा निर्देशों का अनुपालन नही करने वालों से सख्ती बरता जाए. जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले लोगों के साथ दंडात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया