बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP गुप्तेश्वर पांडेय पहुंचे बेतिया, आम लोगों की तरह गमछा बांध पूरे शहर का किया मुआयना

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बेतिया पहुंचे. वहां डीएसपी बनकर पूरे शहर में घूमे. लोगों से हालचाल जाना.

डीजीपी
डीजीपी

By

Published : Jul 6, 2020, 10:27 AM IST

बेतिया: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कभी केस अनुसंधान के लिए नदी में उतर जाते हैं, तो कभी शहर में आम लोगों की तरह घूमकर हालचाल पूछते हैं. वो अपने इस खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ बेतिया में देखने को मिला.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बेतिया पहुंचे और गमछा बांध पूरे शहर में घूमे. लेकिन कोई उन्हें पहचान तक नहीं पाया. वे वहां डीएसपी बन लोगों से बातचीत की. साथ ही डीजीपी ने मास्क की जांच की. हेलमेट के लिए बाइक सवारों को कान पकड़ावाकर सजा भी दिया. वहीं इस दौरान उन्होंने मंदिर के बाहर से ही पूजा अर्चना की.

डीजीपी पहुंचे थे सोनपुर

बता दें कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को पूर्णिमा के मौके पर सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने संत विष्णु दास उदासीन मौनी बाबा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और पूजा अर्चना की. साथ ही हरिहर नाथ मंदिर के संत विष्णु दास उदासीन मौनी बाबा से आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details