बेतिया:वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पर्यटकों के लिए लोकनृत्य का औपचारिक शुभारंभ किया. अब प्रतिदिन विटीआर का सैर करने आनेवाले सैलानी स्थानीय तराई क्षेत्रो में रहने वाले थारुओं के लोक नृत्य और संगीत का घूमने के बाद रात्रि में आनंद ले सकेंगे.
लोक नृत्य की औपचारिक शुरूआत
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक के बाद जंगल सफारी से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों और विधायकों के साथ आदिवासियों के पारंपरिक लोक नृत्य झमटा और डांडिया सहित संगीत का लुत्फ उठाया. साथ ही इसकी औपचारिक शुरूआत की.