पश्चिम चंपारण: बगहा में शिक्षा विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है. इंडो-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर में स्थित टीचर ट्रेनिंग संस्थान (Valmiki nagar Teacher Training cum Research College) यानी BIET(बायट) के पूर्व प्रभारी प्राचार्य (former principal of BIET in bagaha) पर दो दो मर्तबा प्रपत्र 'क' की अनुशंसा होने के बावजूद उन पर कार्रवाई नहीं की गई और लगातार उनका प्रमोशन भी होता गया. हालांकि अब आरोपी प्रचार्य सेवानिवृत हो चुके हैं. बावजूद स्थानीय समाजसेवी व शिकायतकर्ता उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- इन वजहों से पढ़ाई के लिए 'छात्रों को.. बिहार बोर्ड पसंद है', देश भर के बच्चे ले रहे नामांकन
बायट के तत्कालीन प्राचार्य पर नहीं हुई कार्रवाई: इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर प्रखण्ड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्कालीन पूर्व प्राचार्य दिनेश कुमार पंकज (BIET Former Principal Dinesh Kumar Pankaj) पर गबन समेत घर से ड्यूटी निभाने यानी लगातार अनुपस्थित रहते हुए वेतन उठाने के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने को ले शिकायतकर्ताओं में रोष है. दरअसल वर्ष 2016 में दिनेश कुमार पंकज को बायट का प्राचार्य नियुक्त किया गया. उस समय अपने पद पर रहते हुए प्राचार्य ने कभी संस्थान में ड्यूटी नहीं की. अपने आवास से ही इस जिम्मेदारी वाले पद को सुशोभित करते रहे.
कार्रवाई के आदेश के बावजूद होता रहा प्रमोशन: नतीजतन स्थानीय समाजसेवियों और शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों ने इस बात की शिकायत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को की. लिखित शिकायत पर तिरहुत प्रमंडल के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक को जांच का जिम्मा सौंपा गया. इस जांच में तत्कालीन प्राचार्य पर सभी आरोप सही पाया गया. उनपर विभाग द्वारा प्रपत्र 'क' की अनुशंषा करते हुए कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया. लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया और प्राचार्य पर आरोप रहते हुए उनका प्रमोशन कर तबादला कर दिया गया. शिकायतकर्ता विनय कुमार सिंह ने तत्कालीन प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है.