बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कोरोना संक्रमण से 25 शिक्षकों की मौत, सिर्फ मई महीने में 22 शिक्षकों ने तोड़ा दम - कोरोना की दूसरी लहर

जिले में कोरोना संक्रमण करीब-करीब बेकाबू हो गया है. पिछले दो महीने में प्रदेश के 25 शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. इस वायरस ने शिक्षा विभाग को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है.

बेतिया
कोरोना संक्रमण से 25 शिक्षकों की मौत

By

Published : May 24, 2021, 6:28 PM IST

बेतिया:कोरोना की दूसरी लहर ने पश्चिमी चंपारण जिले में तबाही मचाई है. जिले में 23 मई तक 341 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. अकेले शिक्षा विभाग की बात करें तो जिले में कोरोना से कुल 25 शिक्षकों की मौत हुई है. सिर्फ 22 दिनों में 22 शिक्षकों ने कोरोना से दम तोड़ा है.

ये भी पढ़ें....सरकारी घोषणाओं पर दुविधा में पुलिसकर्मी-शिक्षक, 50 लाख मुआवजा और पेंशन को लेकर क्या है डर? जानिए


'कोरोना की दूसरी लहर में जिले में कुल 25 शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. विभागीय आंकड़ों की मानें तो सिर्फ मई माह में 22 दिनों में ही 22 शिक्षकों की मौत हुई है. जबकि अप्रैल महीने में 3 शिक्षकों की जान गई है. अभी कई शिक्षकों के संक्रमित होने की सूचना मिल रही है'.- विनोद कुमार विमल, जिला शिक्षा पदाधिकारी

विनोद कुमार विमल, जिला शिक्षा पदाधिकारी
बता दें कि जिले में कुल 17593 कोरोना संक्रमित है. जिसमें से कुल 16410 स्वस्थ हो चुके हैं. अभी भी कुल एक्टिव 1173 मरीज है. रिकवरी रेट 94 है. सिर्फ रविवार को 8 लोगों की मौत हुई है. अगर जिले की बात करें तो अब तक कुल 341 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण से 25 शिक्षकों की मौत


ये भी पढ़ें....नालंदाः शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने सिर मुंडवाकर कोरोना से दिवंगत शिक्षकों को दी श्रद्धांजलि


बिहार सरकार ने लॉकडाउन की अवधी बढ़ी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन कराने बेतिया डीएम और एसपी खुद सड़क पर नजर आते हैं. लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि आप घर में रहें सुरक्षित रहें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. ईटीवी भारत भी लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि आप अनावश्यक घर से बाहर ना निकले. घर में रहें, सुरक्षित रहें. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी.

ये भी पढ़ें....पटना: कोरोना ड्यूटी में तैनात 28 शिक्षकों की मौत, शिक्षा विभाग ने जारी की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details