बेतिया:बिहार के बेतिया में चुनावी रंजिश को लेकर कई राउंड फायरिंग (Firing In Bettiah) की गई. इस दौरान एक व्यक्ति को फरसा से मारकर घायल (Man Injured During Firing) किए जाने की सूचना है. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना में घायल व्यक्ति की पहचान नौतनवा गांव निवासी भोला डीलर के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:मधेपुरा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी, गंभीर हालत में सहरसा में भर्ती
मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के नौतनवा गांव (Firing In Nautanwa Village) का बताया जा रहा है. घटना का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. घायल डीलर के परिजनों ने बताया कि सभी लोग दरवाजे पर बैठे हुए थे. उसी दौरान गांव के सरफूल, नबी हसन, इमरान समेत एक दर्जन से अधिक लोग हथियार के साथ आ धमके. वे लोग बंदूक से फायरिंग करने लगे. गोली चलने की आवाज सुनकर अगल-बगल के सभी लोगों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए.
ये भी पढ़ें:वैशाली में मतगणना के बाद 3 पंचायतों में तनाव, फायरिंग और पत्थरबाजी में कई लोग घायल
'वोट को लेकर दुश्मनी हुई है. इसके पहले भी एक बार मारपीट हो चुकी है. खाना खाकर बाहर बैठे हुए थे. वहीं 15-16 आए, इसमें से 5 लोग रायफल लिए हुए थे और बाकी लोग लाठी-डंडा, फरसा आदि लिए हुए थे. उन लोगों ने 20-25 राउंड गोली चलाई. गोली किसी को लगी नहीं है. वे लोग फरसा से मारने के बाद घर में घुस गए और सारा सामान लेकर फरार हो गए.'-घायल डीलर के परिजन
सभी आरोपित भोला डीलर को घर से घसीटकर बाहर निकालकर ले गए और मारपीट करने लगे. इसी क्रम में जान से मारने की नीयत से भोला के सिर पर फरसा से वार कर दिया गया. सिर फटने से भोला बेहोश हो गया. आरोपित ने उन्हें मरा समझकर वहीं छोड़ दिया. उसके बाद सभी आरोपित घर में घुस गये और सभी सामान लूटकर फरार हो गए. घायल के परिजनों ने बताया कि आरोपी घर में अन्य सदस्यों की खोज कर रहे थे. हालांकि सभी लोग घर में दुबके हुए थे. जब घर में कोई नहीं मिला तो, सभी हथियार लहराते हुए चले गए.
'नौतनवा गांव में कई राउंड फायरिंग की गई है. घटनास्थल से एक खाली खोखा बरामद किया गया है. एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेज दिया गया है. यह घटना चुनावी रंजिश की लग रही है. सूत्रों की मानें तो दर्जनों राउंड फायरिंग की गई है.'-अजय कुमार, थानाध्यक्ष
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP