बगहा: बिहार के बगहा में युवक की लाश बरामद (Dead body of youth found in Bagaha) हुई है. रामपुर गांव में शनिवार की सुबह बगहा हर्नाटाड़ मुख्य मार्ग पर रामपुर के पास नहर किनारे युवक का शव फंदे से लटका मिला है. बताया जाता है कि सुबह जब लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे तो शव को पेड़ से लटका देखा. वहीं, तत्काल लौकरीया थाना के ग्रामीणों ने सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक यूपी का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: बगहा में दो शव मिलने से सनसनी, पेड़ से लटका मिला महिला का शव तो पोखर से व्यक्ति की लाश बरामद