बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका पर लोगों ने काटा बवाल - crime in chanpatiya

चनपटिया में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई. शव पर जख्म के निशान हैं. लिहाजा लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर छानबीन में जुट गई है.

चनपटिया
चनपटिया

By

Published : Mar 19, 2021, 6:09 PM IST

पश्चिम चंपारणः चनपटिया में बगीचे एक युवक का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा. लोग उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे. पुलिस को शव उठाने नहीं दिया जा रहा था. फिर एसडीओ मुकुल परिमल पांडे मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया. तब जाकर लोग शांत हुए और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

मृतक की पहचान चनपटिया के वार्ड संख्या-6 अंतर्गत भोला टोला निवासी शंकर प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है. वह फेरी का काम किया करता था. शव पर जख्म के निशान थे और पेंट का दोनों पॉकेट भी बाहर निकला हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि छिनतई के दौरान उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया होगा.

ये भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रद्द की गई कर्मियों की छुट्टी- मंगल पांडे

युवक गुरुवार शाम घर से बाहर निकला था. फिर लौटकर वापस नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह शव मिलने की सूचना घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details