पश्चिम चंपारण.बेतिया में दो दिन से लपाता सीएसपी संचालक का अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है. योगापट्टी थाना अंतर्गत परेगवा गांव का प्रभुनाथ प्रसाद दो दिनों से लपाता है. सीएसपी संचालक नवलपुर में सीएसपी सेंटर चलाता है.
बेतिया: CSP संचालक दो दिनों से लपाता, परिजनों ने जाहिर की अपहरण की आंशका - सीएसपी संचालक
बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया है कि कल आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर रही है. छानबीन की जा रही है. उन्हें जल्द से जल्द बरामद किया जाएगा. वहीं, दबे जुबान से परिजन अपहरण की आशंका भी जाहिर कर रहे है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को 2:30 बजे एसबीआई बैंक से पैसा निकासी करने गया था और 28 हजार रुपया का निकासी किया. बैंक से निकलने के बाद वह घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने काफी खोज बिन की. लेकिन नहीं मिलने पर सीएसपी संचालक की पत्नी अंजू देवी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
सीएसपी संचालक की पत्नी ने आवेदन में लिखा है कि शाहदतपुर के SBI बैंक से उसका पति ने 28 हजार की निकासी की. इसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा है. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया है कि कल आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर रही है. छानबीन की जा रही है. उन्हें जल्द से जल्द बरामद किया जाएगा. वहीं, दबे जुबान से परिजन अपहरण की आशंका भी जाहिर कर रहे है. लेकिन कोई अनहोनी ना हो जाए. इसलिए कोई भी परिवार का सदस्य खुलकर कुछ भी बोलने में असर्मथ है.