बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में पर्यटकों के लिए सस्ता और खूबसूरत डेस्टिनेशन बना VTR, नए साल के जश्न को लेकर उमड़ी भीड़, होटलों में फुल - बगहा में वीटीआर

Valmiki Tiger Reserve: बगहा में नए साल के आगमन को लेकर अभी से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. आलम यह है कि यहां के सभी होटल और रिसॉर्ट फुल चल रहे हैं और पर्यटकों को जंगल सफारी की बुकिंग के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 2:36 PM IST

जंगल सफारी के लिए दूर-दूर से आए पर्यटक

बगहा:बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में किफायती दरों पर रमणिक नजारों का लुत्फ उठाने पर्यटक सालों भर आते हैं. इसी के साथ नए साल के जश्न का रंग और उमंग यहां अभी से दिखने लगा है. आलम यह है कि यहां के सरकारी गेस्ट हाउस समेत दर्जनों निजी होटल की बुकिंग फुल चल रही है. अभी से तीन तारीख तक पर्यटकों को कमरे खाली नहीं मिल रहें हैं. इसके अलावा जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों को सफारी गाड़ी के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है.

हर जगह लगी पर्यटकों की भीड़


2 लाख से अधिक सैलानियों का लगेगा जमावड़ा:बता दें कि सरकार की ओर से जंगल सफारी, नौकायन, गंडक सफारी और राफ्टिंग के साथ झूला और पुल मुहैया कराया गया है. जो पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन गया है. जल, जंगल और पहाड़ से घिरे होने के कारण पर्यटक यहां ज्यादा से ज्यादा पहुंचते हैं. उन्हे प्रकृति की गोद में हिमालय पहाड़ के करीब त्रिवेणी संगम तट पर घने हरे भरे जंगल खूब भा रहे हैं. लिहाजा वन विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस साल 2 लाख से अधिक सैलानियों का वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में जमावड़ा होगा. यहीं वजह है कि वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा मुकम्मल तैयारियां भी की गई है.

परिवार के साथ छुट्टी मना रहे लोग

वन विभाग कर रहा है पेट्रोलिंग: हालांकि जंगल के भीतर पिकनिक मनाने और आग जलाने समेत गंदगी फैलाने पर सख्त पाबंदी है. सुरक्षा के लिहाज से एसएसबी के साथ जिला पुलिस व वन विभाग की टीम लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग कर रही है. वन विभाग की टीम ट्रेंड हाथियों के साथ गश्ती में जुटी हुई है ताकि कोई शिकारी या किसी मादक पदार्थों की तस्करी जैसी घटनाओं को अंजाम न दे सकें.

महिलाएं कर रही एंजॉय
पर्यटकों के लिए बना खूबसूरत डेस्टिनेशन: वहीं यहां आए पर्यटक ने बताया कि"सर्दी के इस मौसम में सुबह की खिलती धूप और कलकलाती नदियों के पानी व झील के झरनों के साथ पहाड़ और जंगल का नजारा काफी खूबसूरत है. जीव जन्तुओं को करीब से देखने की हसरत रखते हैं तो नए साल का जश्न मनाने वाल्मीकिनगर आना चाहिए, यहां की स्वच्छंद खुली हवाओं में सांस लेने के साथ साथ यहां की सुंदरता आपको वापस नहीं जाने देगी."

पढ़ें-Watch Video: VTR के रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ, जंगली जानवरों की चहलकदमी से दहशत में हैं लोग

पढ़ें-Valmiki Tiger Reserve: सफारी के दौरान रोमांच और डर से भर गए पर्यटक, जानें कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details