बगहा:बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में किफायती दरों पर रमणिक नजारों का लुत्फ उठाने पर्यटक सालों भर आते हैं. इसी के साथ नए साल के जश्न का रंग और उमंग यहां अभी से दिखने लगा है. आलम यह है कि यहां के सरकारी गेस्ट हाउस समेत दर्जनों निजी होटल की बुकिंग फुल चल रही है. अभी से तीन तारीख तक पर्यटकों को कमरे खाली नहीं मिल रहें हैं. इसके अलावा जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों को सफारी गाड़ी के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है.
2 लाख से अधिक सैलानियों का लगेगा जमावड़ा:बता दें कि सरकार की ओर से जंगल सफारी, नौकायन, गंडक सफारी और राफ्टिंग के साथ झूला और पुल मुहैया कराया गया है. जो पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन गया है. जल, जंगल और पहाड़ से घिरे होने के कारण पर्यटक यहां ज्यादा से ज्यादा पहुंचते हैं. उन्हे प्रकृति की गोद में हिमालय पहाड़ के करीब त्रिवेणी संगम तट पर घने हरे भरे जंगल खूब भा रहे हैं. लिहाजा वन विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस साल 2 लाख से अधिक सैलानियों का वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में जमावड़ा होगा. यहीं वजह है कि वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा मुकम्मल तैयारियां भी की गई है.